जब नपा की जमीन थी तो क्यों दी थी नपा ने NOC मुलताई। अक्षय सोनी राकेश अग्रवाल

 जब नपा की जमीन थी तो क्यों दी थी नपा ने NOC
मुलताई। अक्षय सोनी राकेश अग्रवाल
अमरावती मार्ग पर वर्षों से झुग्गियों में रहने वाले 8 परिवारो को जब उसी जगह पट्टे मिलने का समय आया तो नपा ने आपत्ति लगा दी जिससे विगत 10 वर्षों से क़ानूनी लड़ाई लड़ने वाले आवासहीन परिवारों के सामने फिर से समस्या खड़ी हो गई है। एक तरफ शासन आवास विहीन लोगों को पट्टे देकर उनको pm आवास योजना के तहत आवास बना कर दे रहा है वहीँ मुलताई की नगर पालिका आवास छीनने का काम कर रही है। पुरे मामले में उक्त जमीं की रहवासी रहिसा ने सवाल उठाते हुए कहा है की वर्ष 2014 में इसी नपा ने उन्हें मकान के लिए मीटर लेने हेतु NOC प्रदान की थी। जब उक्त जगह नपा के स्वामित्व की थी तो क्यों NOC दी गई। रहिसा ने बताया की गुरुवार राजस्व विभाग द्वारा उक्त भूमि को PWD की जमीन घोषित कर दिया गया लेकिन राजस्व बिभाग द्वारा वर्ष 2010 में उनसे इसी भूमि का 500 रूपये जुरमाना वसूला गया। जब जमीन PWD की थी तो राजस्व विभाग द्वारा जुरमाना कैसे और क्यों वसूला गया। कुल मिलके मुलताई में गरीबों के साथ हो रहे अन्याय में जहाँ प्रशासन छल कर रहा है वहीँ इन गरीबो के वोटों से जीते नपा के जनप्रतिनिधि भी गरीबों को अब अवैध अतिक्रमण कारी घोषित करने में लगे हैं जिससे आवास विहीन निर्धनो में नपा के कुछ पदाधिकारियो के खिलाफ रोष व्याप्त है।

Source : Agency

9 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]